✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

जैतारण से पाली जा रही थी निजी बस, अवतार होटल के पास हुआ हादसा, घायलों का सोजत राजकीय अस्पताल में इलाज जारी
सोजत। सुबह सोजत के नेशनल हाइवे 162 (NH-162) पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस सामने चल रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। यह दुर्घटना अवतार होटल के पास हुई, जहां सड़क पर अचानक ट्रेलर की गति धीमी होने के कारण पीछे से आ रही बस अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
5 से 6 यात्री घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी
बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 5 से 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस व स्थानीय लोगों की मदद से सोजत के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को निगरानी में रखा गया है।
डॉक्टरों के अनुसार घायलों को सिर, पैर और पीठ में चोटें आई हैं, लेकिन सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।
बस जा रही थी जैतारण से पाली की ओर
प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी यात्री बस जैतारण से सोजत होते हुए पाली जा रही थी। सुबह की व्यस्तता के समय बस तेज रफ्तार में चल रही थी और चालक ने सड़क पर मौजूद ट्रेलर की दूरी का ठीक अनुमान नहीं लगाया। जैसे ही ट्रेलर ने गति कम की, वैसे ही बस सीधे उसमें पीछे से जा घुसी।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, हादसे की जांच शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही सोजत थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य की गई और दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रेलर को किनारे किया गया। पुलिस ने बस चालक से पूछताछ शुरू की है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
चश्मदीद बोले – हादसा और बड़ा हो सकता था
हादसे के समय बस में करीब 25-30 यात्री सवार थे। एक चश्मदीद ने बताया,
“अगर ट्रेलर के पीछे कोई सुरक्षा संकेत या रिफ्लेक्टर नहीं होता, तो यह हादसा और जानलेवा साबित हो सकता था।”
जनता का सवाल:
“हाईवे विकास का रास्ता है या दुर्घटनाओं का जाल?”