अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। “प्रतिभाएँ हमारे समाज का आईना होती हैं, जो उचित मार्गदर्शन मिलने पर परिवार, स्कूल, समाज एवं देश का नाम रोशन करती हैं।” यह विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे ने वरिष्ठ नागरिक समिति के नवें वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर गुरु फूलनारायण आश्रम में व्यक्त किए।

समारोह में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 26 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण भाव से किया गया अध्ययन बालकों के कौशल को दर्शाता है। ऐसे बच्चों का सम्मान उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।

वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने बताया कि समिति द्वारा युवा पीढ़ी के प्रोत्साहन हेतु यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार होता है। कार्यक्रम की शुरुआत में गुरु फूलनारायण जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समारोह में विशेष रूप से विकलांग बालक कृष को 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। साथ ही हिमांशु चौहान, मुद्रिका दवे, लक्षिता, अंकिता, गुनगुन, प्रक्षाल समेत 26 विद्यार्थियों एवं सीए भरत गोयल का बहुमान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिओम पंवार एवं शिक्षक चेतन व्यास के सेवा-निवृत्त होने पर शॉल, माला पहनाकर सम्मान किया गया।

प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न, ₹100 का लिफाफा, हनुमान चालीसा और प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट की गईं।
इस अवसर पर अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी, एसीबीईईओ द्वितीय मोहम्मद रफीक, गुरु फूलनारायण आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेन्द्र त्रिवेदी, लक्ष्मणराम पालड़िया, हीरालाल आर्य, रशीद गौरी, महेन्द्र मेहता, दाउराम सोखला, ब्रह्मप्रकाश मूंदड़ा, प्रफुल्ल ओझा, विकास टॉक, भोमाराम, पुष्पतराज मुणोत, हितेन्द्र व्यास, मदनलाल, डॉ. चेनाराम, वीरेन्द्र सिंह, किशनाराम सीरवी, सत्लुसिंह भाटी, अशोक सैन, नाहर सिंह राठौड़, जयकरण चारण सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सराहनीय रूप से संपन्न हुआ और यह आयोजन स्थानीय शिक्षा जगत में एक प्रेरणादायी उदाहरण बनकर उभरा।