ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर केवलानंद महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर मूर्ति अनावरण समारोह: संतों की उपस्थिति में

✍️ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। ब्रह्मनिष्ठ श्रोत्रीय, तपस्वी संत ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी केवलानंद जी महाराज की प्रथम वार्षिक पुण्यतिथि पर श्री केवल अपरोक्ष आश्रम, आचार्य पीठ सोजत में एक भव्य एवं भावपूर्ण मूर्ति अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से संत महात्माओं एवं श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा।
समारोह का शुभारंभ वेदमंत्रोच्चारण व मंगल पाठ के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरिद्वार से वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज एवं श्री महंत चेतनानंद गिरी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान की।

बालोतरा से पधारे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी अमृतराम महाराज, षड्दर्शन साधु समाज एवं अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महामंडलेश्वर डॉक्टर आचार्य ओम महाराज, स्वामी श्री पूर्णानंद महाराज सहित अनेक संतजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर केवलानंद महाराज के आध्यात्मिक योगदान को याद किया।
इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में संतों की झांकियां, अखाड़ों के प्रदर्शन और भजन मंडलियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अनावरण के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान सत्संग प्रवचनों की शृंखला भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न संतों ने केवलानंद महाराज के जीवन, तप, साधना और सनातन धर्म के प्रति उनके समर्पण की गाथा सुनाई। संतों ने युवाओं को अध्यात्म और सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
इस पावन अवसर पर महामंडलेश्वर साध्वी प्रेमानंद महाराज, संत मोहन राम महाराज, संत गणेश रामदास महाराज, समाजसेवी ठेकेदार बालूराम, सुरेश कुमार, भूपेंद्र, कालू भाई खजवाणिया, महावीर अखावत, शंकर लाल बामनिया, कालूराम भाटी सहित सैकड़ों संत एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
