समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्र गौरव सम्मान 10 अगस्त को
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर ने बताया कि समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस के एफ आई ) द्वारा शिक्षा, सेवा, चिकित्सा,साहित्य , संगीत एवं पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 10 अगस्त को पिट्स कॉलेज, प्लॉट नं.9 नॉलेज पार्क 3, ग्रेटर नोएडा में राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र बच्चन द्वारा देश भर कि चुनिंदा प्रतिभाओं का प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान किया जाएगा। इसी कड़ी में इस बार आगामी 10अगस्त को ऐसी चुनिंदा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया जाएगा इस सम्मान समारोह में भाग लेने हेतु आप सभी आमंत्रित है ।