ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर केवलानंद महाराज की प्रथम वार्षिक वर्षी एवं मूर्ति अनावरण समारोह कल

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर ब्रह्मनिष्ट श्रोत्रीय श्री श्री 1008 स्वामी श्री केवलानंद जी महाराज की प्रथम वार्षिक वर्षी एवं मूर्ति अनावरण समारोह 19 जुलाई 2025 शनिवार को भव्य समारोह के साथ श्री केवल अपरोक्ष आश्रम आचार्य पीठ में आयोजित होगा। महामंडलेश्वर डॉ आचार्य ओम जी महाराज प्रदेशाध्यक्ष षड् दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति ने बताया कि इस अवसर पर देशभर से आए संतों का सानिध्य प्राप्त होगा। आश्रम व्यवस्थापक स्वामी पूर्णानन्द महाराज ने बताया कि संत बढ़ावा एवं शोभा यात्रा व महाप्रसादी 19 जुलाई 2025 शनिवार सायं 6:15 बजे से व संत्सग प्रवचन रात्रि 9.15 बजे से होगा। आश्रम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर भक्तों ने भारी उत्साह देखा गया।
