सोजत। वरिष्ठ नागरिक समिति के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा ने बताया कि आज 19 जुलाई को वरिष्ठ नागरिक समिति के वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह गुरु फूलनारायण आश्रम के पवित्र प्रांगण में मध्यान्ह 3:00 बजे आयोजित किया जा रहा है। समारोह में शहर की 26 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा मोमेंटो तथा प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
अधिवेशन की तैयारी में सत्यनारायण गोयल, हितेंद्र व्यास, लक्ष्मणराम पालड़िया, वरिष्ठ कवि-कथाकार डाॅ. रशीद ग़ौरी, हीरालाल आर्य, पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह सिंह भाटी, पूर्व फौजी अशोक सेन, श्यामलाल परिहार, मोहनलाल राठौड़ आदि सदस्य लगे हुए हैं।