सोजत जिला चिकित्सालय में प्रथम बार नई तकनीक से दो महिलाओं के टेप ब्लॉक लगाकर किया ऑपरेशन
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। सोजत जिला चिकित्सालय में प्रथम बार सिजेरियन के दौरान नई तकनीक से दो महिलाओं के टेप ब्लॉक लगाकर ऑपरेशन किया गया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक गहलोत, पुष्पेन्द्रसिंह एवं निचेतन के डॉ लक्ष्मीनारायण सोलंकी ने टेप ब्लॉक लगाया। जिसके कारण मरीज को 12 घंटे तक दर्द निवरक दवा लगाने की आवश्यता नहीं पड़ी ना ही मरीज को दर्द का अहसास हुआ। डॉ लक्ष्मीनारायण सोलंकी ने बताया कि मंगलवार को लीला पत्नी सोनाराम निवासी मांडा एवं सुनीता पत्नी श्रवण कुमार देवासी निवासी बरना के सिजेरियन के तहत टेप ब्लॉक लगाया गया। इस सफल नई तकनिक में डॉ रमेश चौधरी, डॉ प्रतापराम सीरवी, रेजिडेन्ट डॉ निखिल, जितेन्द्र देवासी, शुभम, गोविन्द, रितिक का सराहनीय सहयोग रहा।