चण्डावल। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चण्डावल नगर में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशासक घेवरचंद भाटिया, जिला परिषद सदस्य कालूराम कण्डारा एवं विधायक प्रतिनिधि सोहनलाल परमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिरस्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम भामाशाह प्रेरक श्री चंदमोहन ओझा के सहयोग से आयोजित किया गया, जिनके प्रयासों से युक्तिका फाउंडेशन की ओर से विद्यालय को 150 पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर बुद्धाराम चौहान, घेवरराम, राजेश कुमार, किरण चितारा, मंजू व्यास, रीना, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, गोविंद सैन, सोनल, दरिया, संतोष सीरवी सहित कई गणमान्यजन, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरियाली को प्रोत्साहित करना था। सभी अतिथियों ने पौधारोपण कर अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया।