पाली। जिले को नई पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी पूजा अवाना मिली हैं। वे फलौदी से स्थानांतरित होकर पाली में कार्यभार संभालेंगी। वर्तमान एसपी चूनाराम जाट का तबादला कमांडेंट, 5वीं बटालियन आरएसी, जयपुर के रूप में हुआ है।
पूजा अवाना जी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के अट्टा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने बीकॉम तक की पढ़ाई की और वर्ष 2012 में आईपीएस बनकर राजस्थान कैडर में चयनित हुईं। उनकी पहली पोस्टिंग पुष्कर में हुई थी। इसके बाद वे भरतपुर, अजमेर, प्रतापगढ़, सिरोही, दूदू, नई दिल्ली सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सेवाएं दे चुकी हैं। हाल ही में वे फलौदी एसपी के पद पर तैनात थीं।
नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त रुख
पूजा अवाना जी ने कहा कि नशे के सौदागरों पर लगाम कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्मैक और एमडी जैसे खतरनाक नशों से युवाओं को बचाना बेहद जरूरी है। ऐसे में नशा कारोबार में लिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भेजने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
युवाओं को दिया संदेश
पाली की नई एसपी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, “आप अपनी कमजोरियों और क्षमताओं को पहचानें, फिर उसी आधार पर विषय का चयन करें और स्पष्ट लक्ष्य तय करें।” उन्होंने कहा कि लक्ष्य पाने के लिए पैशन जरूरी है, चाहे वह स्पोर्ट्स हो, कल्चरल एक्टिविटी, डिफेंस या पुलिस सेवा। इसके साथ ही उन्होंने पढ़ाई के साथ हॉबीज़ को समय देने की भी सलाह दी।
पूजा अवाना जी का पुलिसिंग में अब तक का अनुभव और जनसेवा के प्रति समर्पण, पाली जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हो सकता है।