सोजत सिटी। क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर पाबूनाड़ी की सरहद पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार कंटेनर ने मोपेड सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान अशोक पुत्र धन्नाराम, उम्र 34 वर्ष, निवासी खुटलिया के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक हिमांशु पुत्र अशोक प्रजापत की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हादसे की सूचना पर सोजत शहर चौकी प्रभारी श्री कानाराम सिरवी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है तथा हादसे की जांच शुरू कर दी है।