अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते मोड़ भट्टा रोड पर स्थित प्रसिद्ध दरगाह नौगज पीर बाबा पर भूस्खलन की घटना सामने आई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सोजत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री निरंजन आर्य ने आज दरगाह स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और वहां हुए नुकसान का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्री आर्य ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि दरगाह की सुरक्षा व संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी।

श्री आर्य के साथ दरगाह दौरे में मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने उन्हें विस्तार से पूरी घटना की जानकारी दी। मौके पर मौजूद प्रमुख व्यक्तियों में राजेश सिंह कच्छवाह, बाबू खाँ मेहर, मोहम्मद यासीन छिपा, इंसाफ खाँ (नेताजी), अब्दुल गनी ताजक, पीर सैयद साजिद अली, मोहम्मद जमिलुर्हमान,सत्यनारायण टाँक, बाल मुकुंद गेहलोत,इमरान सिलावट और असलम खरादी शामिल रहे।

स्थानीय समुदाय ने श्री आर्य की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही दरगाह की मरम्मत व संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
