सोजत। नगर में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन चौधरी भवन, मालियों का चौक (राजपूत छात्रावास के पास) में हो रहा है।
कथा प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक हों रही है।
रात्रि 9 बजे से प्रतिदिन झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
कथा वाचक: श्रीधाम वृंदावन से पधारे पंडित देवी दयाल जी कथा वाचन कर रहे है, कथा का लाभ शहर के सभी धर्मप्रेमी लोग बहोत उत्साह से ले रहे है जहाँ बड़ी संख्या मे पुरुष और महिलाएं पहुँच रही है।

कलश यात्रा ये कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ यात्रा शहर के इन प्रमुख मार्गो से निकाली गयी, जहाँ शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया यात्रा चारभुजा मंदिर, धानमंडी, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, राजपोल गेट, पुलिस थाना, नयापुरा, गणेश मंदिर होते हुए चौधरी भवन शिव पुराण पांडाल तक यात्रा पहुँची।
कार्यक्रम की तैयारियों में सरिता, चंदा माली, कौशल्या, दरियाव, उषा, भगाराम बोराणा, जगदीश सोनी, चंदु सोनी, ज्योति टेलर, कमल सिंह चौहान व नरेंद्र खारिवाल आदी कार्यकर्ता लगे हुए है।
श्रद्धालुओं से आयोजन में अधिकाधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ ले रहे है।