सोजत न्यूज रिपोर्टर अकरम खान कि विशेष खबर।
पाली/सोजत। पाली में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय भजन संध्या “एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम” के ऑडिशन में सोजत की बाल प्रतिभा प्रगति पुरुषवाणी का चयन हो गया है। मात्र 8 वर्ष की आयु में अपनी सुरीली आवाज़ और भजन गायन से पश्चिमी राजस्थान में धूम मचा चुकी प्रगति ने इस मंच पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रगति ने ऑडिशन में प्रभावशाली भजन प्रस्तुति दी, जिसकी सराहना चयन समिति द्वारा की गई। आज शाम 5 बजे चयन समिति की ओर से फोन पर चयन की सूचना दी गई। प्रगति ने सोजत न्यूज को बताया कि चयन हो जाने का शुभ समाचार मिलने के साथ ही पुरुषवाणी परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, परिवार के सभी सदस्यों ने प्रगति का मिठाई खिला कर मुँह मिठा करवाया।

ऑडिशन कार्यक्रम का संचालन भजन संध्या प्रबंधक बाबूलाल बोराणा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान चयन समिति में रमेश माली, नेमीचंद देवड़ा, ललित पंवार, मनोहर सिंह राजपुरोहित, माणक पंवार, महेंद्र सिंह राठौड़, लक्ष्मण पंवार, रमेश सिंह कर्णावत, ओम आचार्य और अनिल गुप्ता सहित लाखोटिया मेला मंडल सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बोराणा ने बताया कि ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों की गायन शैली, भावप्रवणता एवं मंच प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया गया। चयनित भजन गायकों को व्यक्तिगत रूप से फोन पर सूचना दी गई।

मेला मंडल सेवा समिति ने जानकारी दी कि यह भजन संध्या कार्यक्रम 4 अगस्त 2025 को श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से भरे भजनों के माध्यम से आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराई जाएगी।
