पाली। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षक प्रतिनिधियों ने विधायक कैसाराम चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों पर से लंबे समय से लगे प्रतिबंध को हटाया जाए, ताकि स्थानांतरण संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके। साथ ही बीएलओ को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखते हुए केवल शैक्षणिक कार्य ही करवाए जाएं।
इसके अलावा, 2005 से 2010 के बीच नियुक्त अध्यापकों व प्रबोधकों के वेतन में चल रही विसंगतियों को दूर करने और विद्यालयों में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को शीघ्र भरने की मांग भी उठाई गई।
इस अवसर पर अमरचंद सामरिया, हरिधर मालवीय, लक्ष्मणसिंह आशिया, भूराराम गुर्जर, राजेंद्र हल्दानिया, पुनाराम बालवंशी, राजकुमार लखावत, कनाराम सोलंकी, दशरथ सिंह, बाबूलाल शर्मा, नारायण लाल गुर्जर, श्रवण टेलर, कैलाश बुनकर व कमलकांत सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।