विद्यालय को मिली तीन नए कक्षों की सौगात।
सोजत (मेव) । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेव में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रगान की गूंज ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ठाकुर अर्जुन सिंह भाटी रहे, जबकि अध्यक्षता महेंद्र सिंह भाटी असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव, ने की। इस अवसर पर सरपंच दयालराम चौकीदार, महेंद्र दास (पूर्व फौजी), अमराराम पटेल (SDMC अध्यक्ष), ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार मीणा सहित कई गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

अतिथि संबोधन के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन, परेड और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलंत विषयों पर प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्थानीय भामाशाहों द्वारा विद्यालय के विकास हेतु महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।
1-महेंद्र सिंह भाटी, 2-बावरी समाज मेव, 3- घीसाराम अध्यापक (सोजत) इन तीनों भामाशाहों ने विद्यालय में एक-एक कक्षा-कक्ष निर्माण की घोषणा की, जिससे शिक्षा के स्तर में और सुधार होगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश जोशी के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। विद्यालय स्टाफ में श्री मांगू सिंह, व्याख्याता मुकेश दवे, श्री शेषाराम, श्री धन्नाराम, श्री घीसाराम, पंचायत सहायक प्रताप सिंह थसरानी, सोहनलाल मेव, नारायणलाल बुटेलाव तथा समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गौरवपूर्ण क्षणों के साक्षी बने। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।