सोजत। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर तेली समाज सोजत खेड़ा विकास समिति के बैनर तले हुजूर-ए-पाक की याद में खीर बनाकर जुलूस में बच्चों व अवाम को वितरित की गई।
इस अवसर पर समिति द्वारा पहली बार आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की सरपरस्ती व आयोजन में समिति अध्यक्ष सफी मोहम्मद चौहान, सचिव अब्दुल सलीम लाहोरी, कोषाध्यक्ष अनवर मोहम्मद सोऊ, सरपस्त जवरुद्दीन बागड़ी, सकुर खान सोऊ अहमद खान बागड़ी, इब्राहिम खान चौहान, सदीक खान गोरी, सदीक खान बागड़ी, शकूर खान बेलीम, चांदु खान बेलीम, सत्तार खान गोरी, इंसाफ खोखर, सफी मोहम्मद सोऊ, इंसाफ बलूंदिया, इंसाफ चौहान, शकूर खान चौहान, गनी खान खिलची, अकबर खान मगवा, लियाकत सोऊ अल्लादीन गौरी, आसीन सोऊ मांगू बेलीम, चांद मोहम्मद सोऊ अनवर खान कुड़िया, इमामुद्दीन बागड़ी, दिनू खान टांक, सिकंदर खान बेलिम, आसीन खान बागड़ी, इद्रीश खान दायमा, शहाबुद्दीन खान बेलीम, लियाकत खान दायमा, सदीक जी सोलंकी, फिरोज खान चौहान, शेरु चौहान, अमीन खिलची, साहिल सोऊ समीर, साहिल गौरी, चीकू, फरहान समीर बेलीम सहित खेड़ा के तमाम गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
सभी की आपसी सहयोग व सरपरस्ती से यह कार्यक्रम यादगार और सफल रूप से सम्पन्न हुआ।