अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर शनिवार को शहर में गणपति विसर्जन का भव्य आयोजन हुआ। सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। विभिन्न मोहल्लों और गलियों से गणपति प्रतिमाओं के साथ शोभायात्राएं निकाली गईं, जो ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और डीजे की धुन पर झूमते-गाते हुए विसर्जन स्थलों तक पहुंचीं।

“गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गूंजा शहर
विसर्जन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। मोटरसाइकिलों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, पिकअप वाहनों और पैदल यात्रा करते श्रद्धालुओं ने पूरे आयोजन को उत्सव का रूप दे दिया।

नदी और तालाब पर हुआ विधिवत पूजन-अर्चना के बाद हो रहे गणपति जी के विसर्जन
शाम को बिलाडिया गेट के बाहर स्थित नदी और रामेलाव तालाब पर प्रतिमाओं का विधिवत पूजन-अर्चन करने के बाद विसर्जन किया गया। जहां युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया, वहीं महिलाओं ने पारंपरिक मंगल गीत गाकर माहौल को और अधिक धार्मिक और भावनात्मक बना दिया।

मेले जैसा माहौल
रामेलाव तालाब परिसर में शाम को मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर इस आयोजन के साक्षी बने। झूले, खाने-पीने की दुकानें और बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन आकर्षण का केंद्र बने रहे।

सोजत न्यूज के प्रमुख श्री ओमप्रकाश बोराणा के निवास स्थान पर भी विराजे श्री गणपति जी का आज पुरी विधी विधान और पुजा अर्चना के साथ विसर्जन किया गया, इस अवसर पर पुरे बोराणा परिवार के साथ सोजत न्यूज ग्रुप कि भी पुरी टीम उपस्थित रही ।
पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की। तालाब और नदी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से विसर्जन कराने में सहयोग दिया।
गणपति विसर्जन का यह नजारा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता और उत्साह का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता दिखा।