रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
प्रभारी सचिव अश्विनी भगत ने सोजत उपखण्ड क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
सोजत। प्रभारी सचिव अश्विनी भगत ने शनिवार को सोजत उपखण्ड क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होने अटबडा, रून्दियों व वासना के गांवो मे अतिवृष्टि और जलभराव से फसलों के खराबे का जायजा लिया और गिरदावरी का कार्य शीघ्र पूर्ण कर अतिवृष्टि से फसलो को हुए नुकसान का आकलन करने के सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी सोजत व तहसीलदार सोजत को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसके अलावा उन्होने पानी के तेज बहाव वाली रपटों, पुलियों पर आवश्यक सुरक्षा बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए। अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र में हुए जनहानि व पशुहानि के सम्बन्ध मे भी जानकारी प्राप्त की और राहत कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। प्रभावित क्षेत्रों में सम्पर्क मार्गों की स्थिति, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, मौसमी बीमारियों से निपटने हेतु दवाइयों की उपलब्धता तथा बाढ़ की स्थिति में बचाव व राहत के लिए संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।