17 वर्षीय छात्र वर्ग कब्बड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ
सवराड में 31 टीम के साथ 345 छात्र ने लिया जिलास्तरीय भाग
रिपोर्ट अब्दुल समद राही

सोजत रोड के समीप सवराड गांव में 69 वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय सवराड में हुआ जिसमें 31 टीम ने भाग लिया जिसमें 345 छात्र ने भाग लिया गया जिसमें पाली जिले के विभिन्न गावों से कब्बड्डी के प्रतिभावान छात्र ने भाग लिया जिसकी व्यवस्था में शिक्षा विभाग द्वारा 47 स्टाफ व स्थानीय स्टाफ के सहयोग खेलकूद का शुभारम्भ किया गया ।अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर , सभी दलों का परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जिसमें आज 11 मैच हुए। जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पूनाराम सिरवी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राहुल कुमार राजपुरोहित,पंचायत समिति सदस्य कुकी देवी गमनाराम सिरवी, सरपंच प्रतिनिधी महेन्द्र कुमार प्रजापत, उपसरपंच भंवरलाल भायल, कैंप परिवीक्षक जसवंत सिंह जैतावत, प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य पारसमल गहलोत, श्यामलाल माली, मोतीलाल घांची, गुड्डू मंडार।