अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। नगर कांग्रेस भवन में मंगलवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने केक काटकर डोटासरा के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएं की।
कार्यक्रम में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सत्यनारायण टाक, सेवादल अध्यक्ष असलम मेहर, जिला कांग्रेस सचिव इंदिरा पवार, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री गोविंद दवे, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष चंदन सवासिया, नगर कांग्रेस सचिव गयूंर मोहम्मद, कोकिला मारू, पार्षद गुड्डी सिंघाडिया, पार्षद बालमुकुंद गहलोत, चंपालाल खारवाल, शंकर लाल बामणिया, बाबू भाई मेहर, सज्जाद ट्रेलर, साहिल खान, मांगीलाल सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके नेतृत्व में संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।