अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी। श्री पूरणेश्वर युवा मित्र मण्डल, सोजत सिटी द्वारा इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया जा रहा है। यह आयोजन 02 अक्टूबर, गुरुवार को मांलक्ष्मी वाटिका, जोधपुरी गेट के बाहर सोजत सिटी में आयोजित होगा।
महोत्सव में श्रद्धालुओं और शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण लकी ड्रॉ रहेगा। कस्तूरी फैशन की ओर से इनाम के रूप में सोने की नथनी रखी गई है, जो प्रतिभागियों के बीच खास उत्साह का विषय बनी हुई है।
महोत्सव के दौरान गरबा, भक्ति संगीत, माता की चौकी सहित अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी भाग लेंगे।
श्री पूरणेश्वर युवा मित्र मण्डल का यह आयोजन सामाजिक एकता, सांस्कृतिक परंपराओं एवं धार्मिक भावनाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
आइए, इस नवरात्रि माता रानी के जयकारों के साथ जुड़ें इस भव्य महोत्सव में और पाएं आशीर्वाद के साथ सुनहरा मौका लकी ड्रॉ में जीत का।