अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। विजयादशमी के पावन अवसर पर स्थानीय मरुधर केशरी रोड पर जीत मेडिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन किया गया। शुभारंभ समारोह का आगाज राठौड़ परिवार द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ। विद्वान पंडित एवं ज्योतिषाचार्य राजेश उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई।

मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत शा.शि. कानसिंह राठौड़, राजा आदि ने किया और बताया कि स्टोर पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार की दवाइयाँ और आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपलब्ध रहेगी।
मेडिकल स्टोर का उद्घाटन समाजसेवी एवं भामाशाह अनोपसिंह लखावत ने किया। इस अवसर पर शिक्षा विद् प्रेमसिंह राठौड़, जगदीश सिंह गहलोत, जीवन सिंह, पूर्व खेल अधिकारी सत्तू सिंह भाटी, चेतन व्यास, अशोक सैन, प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह गहलोत, बद्री नारायण कांठेर, एडवोकेट हीरालाल कांठेर, जोय अब्राहम, रमेश चौहान, श्याम सिंह चौहान, उगमा देवी, अम्मा, श्यामलाल प्रजापत, मनोज, संतोष सिंह, चिरंजीलाल चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि उद्घाटन समारोह में मेडिकल विभाग की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी मौजूद रहीं, जिससे आयोजन की शोभा और बढ़ गई।
यह मेडिकल स्टोर क्षेत्रवासियों को दवाइयों की सहज उपलब्धता एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित कराने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।