अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सरकारी कर्मचारी कॉलोनी मोड़ भट्टा पर आयोजित मां खिमज माता गरबा महोत्सव का समापन बुधवार को धूमधाम से हुआ। लगातार 12 वर्षों से हो रहे इस भव्य आयोजन में इस वर्ष भी भारी जनसैलाब उमड़ा और श्रद्धालुओं ने माता रानी की आराधना गरबा के माध्यम से की।

अंतिम दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूनमचंद सिवाना, सोजत स्वच्छता ब्रांड स्टार दिनेश उज्ज्वल, कानाराम सोलंकी, रवि कुमार, हस्तीमल माली, चोलाराम गुरु, रणजीत सिंह और रतन जी बालोटिया का माल्यार्पण, साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। स्वागत की व्यवस्था पार्षद जोगेश कुमार लक्की, समिति सदस्य भरत सोलंकी, मनोज पालीवाल, संजय मालवीय, प्रमोद माली और पुरुषोत्तम माली ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद जोगेश कुमार लक्की ने शस्त्र पूजन और मां शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को केवल दिखावे और मोबाइल रील्स की लोकप्रियता तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि शिक्षा, मानसिक व शारीरिक दृढ़ता और संकल्प शक्ति से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने शस्त्र और शास्त्र दोनों को जीवन की अनमोल धरोहर बताते हुए इनके ज्ञान की आवश्यकता पर जोर दिया।
मंच संचालन और आयोजन में भरत सोलंकी व साथियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर जानू जोशी, गोरधन प्रजापत, ढोलू सिंह, जय श्री, पल्लवी सेनी, खुशबू सोलंकी, डिम्पल, आरती, पूजा, भावना, अंजू, गुंजन, आर्या, कनिष्का, नेमीचंद प्रजापत, रतन बंजारा, संतोष सिंह, रणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।