अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की भावना को साकार करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस थाना सोजत सिटी में जनसुनवाई एवं सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु (IPS) का सोजत सिटी में प्रथम आगमन हुआ।

थाने पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया। सोजत सर्कल के पुलिस उप अधीक्षक जेठू सिंह करनोत ने गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की। कार्यक्रम में सोजत सिटी, सोजत रोड, बगड़ी नगर, मारवाड़ जंक्शन, सिरीयारी, शिवपुरा एवं चण्डावल क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, जनप्रतिनिधि, पुलिस मित्र एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न जन समस्याएं एवं शिकायतें रखीं, जिन्हें एसपी सिधु ने गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

एसपी सिधु ने कहा कि —
“पुलिस को जनता के बीच विश्वास बनाए रखना है और अपराधियों में भय कायम करना है।”
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि युवा पीढ़ी नशे की ओर न जाए, इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर अवैध गतिविधियों की सूचना देने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में ग्रामीणों ने अवैध बजरी माफिया और स्पा सेंटरों में चल रही अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी।
इसके बाद एसपी सिधु ने सोजत सिटी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, अभिलेख रखरखाव तथा लंबित मामलों की समीक्षा की।
कार्यक्रम के अंत में एसपी सिधु ने कहा —
“पुलिस आमजन के बीच विश्वास बनाए रखे और अपराधियों में भय कायम रहे — यही हमारी प्राथमिकता है। जांच में यदि कोई कार्मिक अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।”
इस अवसर पर शहर व आस-पास के क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, सीएलजी सदस्य और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।