अकरम खान की रिपोर्ट
सोजत के वीसोच महाविद्यालय में गुरुवार को समाज सेवा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SKFI) की प्रांतीय बैठक प्रांतीय अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान “जन गण मन” के साथ की गई।
बैठक में सेवा, शिक्षा, संस्कृति, कला, साहित्य और पर्यावरण के क्षेत्र में नई दिशा देने एवं समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का संदेश दिया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था SKFI, राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र बच्चन के मार्गदर्शन में देशभर की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें ‘राष्ट्रीय गौरव – राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’ जैसे सम्मानों से सम्मानित करने का कार्य कर रही है। संस्था पत्रकारिता, समाज सेवा, पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा, कला, संस्कृति, भामाशाह योगदान और साहित्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करती है।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पारसमल सिंगाड़िया को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
पाली जिला मेहंदी एसोसिएशन के अध्यक्ष और समाजसेवी ताराचंद सैनी ने अपने संबोधन में कहा,
“समाज सेवा केवल कार्य नहीं, यह भावना है जो हर दिल को जोड़ती है। SKFI इस दिशा में प्रेरणा स्रोत है और इसकी पहल से असंख्य प्रतिभाओं को पहचान मिल रही है।”

ताराचंद सैनी पाली जिले में समाज सेवा, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय गतिविधियों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
संगीतज्ञ एवं नर्सिंग अधिकारी वीणा गुप्ता ने कहा —
“संगीत और सेवा दोनों मानवता की भाषा हैं।”
वहीं साहित्यकार, ग़ज़लकार व शायर डॉ. रशीद गौरी ने कहा —
“साहित्य समाज की आत्मा है, इसका संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।”
भामाशाह समाजसेवी करण सिंह ने कहा —
“सेवा और सहयोग ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी हैं।”
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शिक्षा, साहित्य, कला, पर्यावरण और मानवता के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में रामस्वरूप भटनागर, ताराचंद सैनी, हेरम्ब भारद्वाज, पारसमल सिंगाड़िया, प्रकाश टेलर, करणसिंह मोयल, अजय जोशी, वर्षा तिवारी, मोहम्मद आसिफ, अशोक गहलोत, राजेन्द्र कुमावत, शाहरुख खान, भावना बौराणा, जितेंद्र गर्ग, कुंदनसिंह गुर्जर, उगमराज प्रजापत, अशोक सिरवी, दिलीप कुमार, खरताराम सिरवी, चन्द्रप्रकाश सोनी, देवराज, सीमा सीरवी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” के सामूहिक गान के साथ हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति और समाज सेवा की भावना से गूंज उठा।