सोजत। मैन बाजार स्थित भगवान गोरधननाथ जी मंदिर में शनिवार शाम अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में भगवान गोरधननाथ जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया।

मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया था। भजन-कीर्तन और आरती के दौरान पूरा वातावरण भक्तिरंग में रंग गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।

अन्नकूट महोत्सव में पुजारी भंवर दास वैष्णव, कान दास जी, सुनील कुमार सेन, राजेश सांखला, भरत पालरिया, विनोद पालरिया, पुरुषोत्तम पारिख,महावीर, हरिदर्शन, नीरज, सोहन, मंगलाराम, सुनीता, लीला देवी, मंजू देवी, संतोष सेन, मंजुला देवी, सपना पारीक, जय श्री, और तमन्ना सेन सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

भक्तों ने इस अवसर को उत्सव और आस्था का प्रतीक बताते हुए भगवान गोरधननाथ जी से समृद्धि और सुख-शांति की कामना की।
