वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। शहर के दोहित्र 7 वर्षिय रैनव पुत्र अक्षय येशा व्यास ने अपनी सृजनशीलता एवं कल्पना शीलता से क ई शानदार पेटिग्स एवं मॉडल बनाकर पुरे गांधीनगर में अपनी कला का लोहा मनवाया है कामेश्वर इंटरनेशनल स्कूल गांधी नगर में सैकेंड स्टेंडर्ड में अध्ययनरत यह बालक सोजत के मूल निवासी सुलेखा चंद्रशेखर व्यास का सुपौत्र हैं तथा स्व.सोमनाथ व्यास के दोहित्र का पुत्र है।
इस 7 वर्षिय बालक की अद्भुत पैटिग्स में भगवान श्रीराम से लेकर प्राकृतिक दृश्यों नाईट फारेस्ट सीन,फोटो फ्रेम,देव दानव दरबार, पहाड़ियां एवं प्रकृति के सुरम्य पर्यावरण का चित्रण आदि प्रमुख हैं। अपनी सृजनशीलता एवं कल्पना शक्ति से इस बच्चें द्वारा पर्यावरण संतुलन,जीव जंतु जगत की रक्षा एवं सेव वाटर एवं वृक्षारोपण का संदेश दिया गया है।
बालक की सृजन शीलता पर पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, विधायक श्रीमती शोभा चौहान वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा , प्रफुल्ल व्यास,अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी,पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल,चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन इको अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत, चैयरमैन श्रीमती मंजू जुगल किशोर निकुंम,अखिल भारतीय गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिवेदी, महालक्ष्मी ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश व्यास,बुढायत माता मंदिर व्यवस्था समिति पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास, चंद्रशेखर व्यास, ललित दवे, धीरेन्द्र, धर्मेंद्र दिनेश, मनीष व्यास, सुनील श्रीमाली,अमरीश त्रिवेदी कमलेश दवे आदि ने बच्चें के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को इसी प्रकार का वातावरण प्रदान करें जिससे उनमें अंतर्निहित प्रतिभा उजागर हो सके।
