अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय सोजत में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जागिंड ने कहा कि “युवा मतदाता सूची को स्वस्थ और शुद्ध बनाने में वरदान साबित हो सकते हैं”।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण चल रहा है, जिसमें सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के प्रतिनिधि मनोहर पालडिया ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक प्रक्रिया, आवेदन संख्या-6, वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप और अन्य पोर्टल के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में आसानी से खोज सकता है।
साथ ही परिगणना प्रपत्रों को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया भी समझाई गई। 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को फार्म-6 के माध्यम से अग्रिम आवेदन कर नाम जुड़वाने की जानकारी दी गई। पालडिया ने बताया कि पात्र व्यक्ति वोटर सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप या संबंधित बीएलओ से संपर्क कर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्य प्रपत्रों की जानकारी भी दी गई—
फॉर्म-6B: आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने के लिए
फॉर्म-7: मृतक/स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए
फॉर्म-8: संशोधन, स्थानांतरण एवं नया EPIC कार्ड प्राप्त करने के लिए
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मासिंगाराम ने कहा कि जागरूक युवा लोकतंत्र की शक्ति हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय युवा मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम में प्राचार्य सुभाष नवल, ईएलसी प्रभारी भागवेन्द्र, उत्तम, सरफराज खान, गोपाललाल पलसानिया, सत्यप्रकाश चौहान तथा हरेन्द्र सोऊ उपस्थित रहे।
