सोजत:पाटोत्सव पर सजा बुढ़ायत माता का दरबार, ध्वजारोहण व महाआरती में उमड़े श्रद्धालु-दिनभर चलता रहा हवन-यज्ञ।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। निकटवर्ती ग्राम लुंडावास में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के प्रमुख आस्था केंद्र बुढ़ायत माता मंदिर परिसर में रविवार को पाटोत्सव बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिनभर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ-हवन चलता रहा, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
पाटोत्सव के अवसर पर बुढ़ायत माता मंदिर एवं नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आकर्षक श्रृंगार किया गया। गुलाब के पुष्पों, सुगंधित द्रव्यों एवं पारंपरिक सामग्री से मंदिरों को सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के यजमान मनीष पुत्र जयनारायण व्यास एवं श्रीमती मनीषा ने आचार्य पंडित हिंद प्रकाश ओझा के सानिध्य में विधिवत आहुतियां अर्पित कीं।
कार्यक्रम का क्रम इस प्रकार रहा—
प्रातः 9 बजे शिव मंदिर में अभिषेक एवं गुरु फूलनारायण जी तथा माताजी का श्रृंगार व पूजन किया गया। अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11 बजे ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ, जिसके बाद यज्ञ-हवन का आयोजन हुआ। सायं 4 बजे पूर्णाहुति, महाआरती एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इससे पूर्व शनिवार रात्रि को महिलाओं द्वारा रातिजोगा एवं भजन-कीर्तन सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक भजनों से माता की महिमा का गुणगान किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति अध्यक्ष जितेंद्र व्यास, श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिवेदी, हाल ही में कंसल्टेंट बने ललित शर्मा सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हितेंद्र व्यास, अनिल कुमार, अनोपसिंह लखावत, चेतन व्यास, रामेश्वर लाल जोशी, धीरेन्द्र व्यास, धर्मेंद्र व्यास, अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी, लालचंद मोयल, चंद्र प्रकाश, सूर्य प्रकाश, दिनेश, मनीष, श्यामलाल व्यास, ललित ओझा, ललित व्यास, त्रिभुवन नारायण जोशी, दिलीप व्यास सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।
श्रद्धालुओं ने माता बुढ़ायत से सुख-समृद्धि एवं समाज में शांति की कामना की। भक्ति, सेवा और परंपरा से जुड़ा यह पाटोत्सव लुंडावास क्षेत्र में आस्था का अनुपम उदाहरण बना।



