सोजत सकल जैन संघ की आम सभा कल कार्यकारिणी का चुनाव एवं योजना पर चर्चा होगी।
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत सकल जैन संघ की आम सभा दिनांक 1 जनवरी 2025 को शाम 7:00 बजे स्वाध्याय भवन, मुथों का बास, सोजत सिटी में होगी।
अध्यक्ष महेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि संघ की आमसभा में सदस्य परिवार उपस्थित होकर आगामी 3 वर्ष के लिए कार्यकारिणी का चयन करेंगे जिससे संगठन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सके।
महामंत्री हेमन्त कुमार सिंघवी ने बताया कि आमसभा में संघ द्वारा किए गए कार्यक्रम महावीर जन्म कल्याणक दिवस, प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह, श्रमण भगवान महावीर सर्किल के जीर्णोद्धार कार्य तथा संगठन को मजबूत बनाने, आपस में सहयोग, सामंजस्य, स्नेह एवं सहकारिता की वृद्धि करने के लिए सदस्यता पंजीकृत करने तथा सदस्य परिवारों की विवरण पुस्तिका का प्रकाशन के प्रयासों को अच्छे तरीके से संपन्न किए जाने के लिए सुझाव आमंत्रित किया जाकर विचार विमर्श किया जाएगा। संघ द्वारा समाज के संगठन एवं विकास के लिए कार्यों के नए आयाम स्थापित करने के लक्ष्य को लेकर संघ के लिए समर्पित व्यक्तियों को चयन किया जाने के लिए कोषाध्यक्ष गजेंद्र कुमार मेहता, उपाध्यक्ष भंवरलाल भंडारी, जवरी लाल छाजेड़, संगठन मंत्री दिलीप श्रीश्रीमाल, मंत्री अंकुर बलाई, अमृत बांठिया, सुरेश कुमार सुराणा, नरपत राज मुणोत, रघुनाथ मल बांठिया, सुरेश चंद्र पोरवाल, अशोक कुमार खारीवाल, लोकेश मेहता, राकेश सांखला सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।