
भूतपूर्व सैनिक दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों तथा शहीद वीरांगनाओं भव्य कार्यक्रम में किया सम्मान
पूर्व सैनिक संगठन शाखा सोजत ने निभाई भागीदारी
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। पाली तथा सिरोही जिलों के भूतपूर्व सैनिकों तथा शहीद वीरांगनाओं को जोधपुर मिलिट्री स्टेशन द्वारा आयोजित भूतपूर्व सैनिक दिवस (Veterans Day) के उपलक्ष मे आज कोणार्क ऑडिटोरियम जोधपुर में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया गया था। 3 दिन तक चलने वाले सामरोह का आज उद्घाटन तथा मुख्य कार्यक्रम था जिसमें जिले के भूतपूर्व सैनिकों तथा शहीद वीरांगनाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया l
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली, कर्नल गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त शहीद ग्रेनेडियर मोहन काठात, निवासी ग्राम सोडपुरा की वीरांगना श्रीमती शांति, जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति प्राप्त नायक पूरण काठात निवासी ग्राम बाडिया नौखड़ी की विरांगना श्रीमति अमीना बानो, ऑपरेशन हिफाज़त में वीरगति प्राप्त राइफलमेन हनुमान सिंह निवासी ग्राम भंवरिया की वीरांगना श्रीमती सेना देवी तथा वयोवृद्ध गौरव सेनानी, कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस के सूबेदार मेजर मूला राम भाटी, निवासी सेवाड़ी को जोधपुर मिलिट्री स्टेशन कमांडर, बिग्रेडियर हरिओम सिंह राठौड़ द्वारा शॉल ओढ़ाकर तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया l
इस अवसर भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधी तथा अन्य समस्या के समाधान के लिए सेना के अभिलेख कार्यालयों, पेंशन विभाग तथा विभिन्न बैंकौ द्वारा स्टाल लगाये गए l कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन शाखा सोजत के सुबेदार पाबू सिंह जैतावत, सुबेदार चंदनसिंह हवलदार अशोक कुमार सेन, हवलदार जोगसिह, हवलदार भंवरसिह, सार्जेंट नाथू सिंह, हवलदार प्रेम सिंह, हवलदार पदम सिंह आदि ने अपनी भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन भी समारोह स्थल पर ही किया गया।
