क्षार सूत्र शिविर के पांचवें दिन मरीजो की भीड़ उमड़ी

डेह, पवन पहाड़िया।
श्री कुंजल माता मंदिर के प्रांगण में आयुर्वेद विभाग एवं राजस्थान सरकार द्वारा 10 दिवसीय अंतरंग क्षार सूत्र शिविर के पांचवें दिन मरीजो की काफी भीड़ उमड़ी,आज आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के विशिष्ट चिकित्सक डॉ.हरवीर सांगवा और डॉ तारिक अली ने अग्निकर्म ,विद्धकर्म चिकित्सा तकनीक से इलाज किया जिसमें कई मरीजों को हाथों हाथ परिणाम देखने को मिला।
शिविर प्रभारी डॉ दिनेश फुलवारिया ने बताया कि आज 240 मरीजों को चिकित्सा परामर्श एवं औषधि दी गई।
डॉ.पंकज पोटलिया,डॉ.हमीद छिम्पा,डॉ.नवीन,डॉ.मुकेश,डॉ.दीपक,डॉ.लक्ष्मणसिंह कम्पाउंडर बस्तीराम,रामनिवास महिया,हजारीराम,खुशालराम,
जयप्रकाश सेन नर्स पूजा बाना,अंजू गोटिया,पुष्पा बेनीवाल,कैलाशी देवी,परिचारक श्रवणराम,ताराचंद,नवल पाराशर,बाऊ देवी,योग प्रशिक्षक पवन टोगसिया सहित स्वयंसेवक धन्नाराम,अनिशा,राखी,फतुराम,पुसाराम,कैलाशराम,दिनेश आदि आयुर्वेद विभाग की पूरी टीम तन मन से सेवा कर रही है।इस शिविर में आये हुए स्टाफ और भर्ती होने वाले मरीजो के लिए दवाई,खाने-पीने की सुविधा के लिए हुलासचन्द सबलावत,महेंद्र बेताला परिवार द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया है।
