डॉ. मुबिन के FMGE परीक्षा में चयन होने पर सिलावट समाज में गौरव का क्षण
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
बालोतरा/जोधपुर । डॉ. मुबिन खिलजी पुत्र मोहम्मद अमीन जोधपुर का फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया ।
अयूब के. सिलावट बालोतरा ने बताया कि डॉ. मुबिन खिलजी का एफएमजीई परीक्षा में सफलतापूर्वक चयन होने पर बालोतरा स्थित सिलावट परिवार बड़ा हर्ष की लहर दौड़ पड़ी l मरियम खिलजी बालोतरा ने बताया कि डॉ. मुबिन ने समस्त खिलजी खानदान का नाम रोशन किया है ।
सिलावट समाज के बेटे को मिले इस कामयाबी के लिए संपूर्ण राजस्थान से समाज बंधुओ ने बधाई एवं मुबारकबाद पेश की ।
डॉ मुबीन के पिता मोहम्मद अमीन ने बताया कि मुबीन बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहते आया है, डॉक्टर की शिक्षा एम.बी.बी.एस. करते हुए भी मुबीन हमेशा यूनिवर्सिटी में टॉपर रहा तथा आज उसने अपने दादाजी अब्दुल हमीद साहब के सपने को पूरा करके परिवार ही नहीं अपितु संपूर्ण सिलावट समाज में नाम रोशन किया है ।