उज्जवल शिक्षा मंत्रालय में नए नवाचार राजदूत
सोजत।
इग्नू विश्वविद्यालय में नवाचार और स्टार्टअप की संस्कृति बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इस क्षेत्र में पर्याप्त मार्गदर्शन कौशल के साथ संकाय सदस्यों को सशक्त बनाने के लिए, इग्नू के संकाय सदस्यों को शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन एंबेसडर योजना के लिए नामित किया गया था। इस योजना के तहत, आईपीआर, इनोवेशन और उद्यमिता पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इन प्रशिक्षित संकाय सदस्यों को “आईआईसी – इनोवेशन एंबेसडर” के रूप में नामित किया गया है। इस प्रकार आईस्टार्ट पंजीकृत स्टार्टअप गोगार्बेज फाउंडर दिनेश उज्जवल ने शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन एंबेसडर प्रशिक्षण को पूरा किया। तत् पश्चात उज्जवल को इनोवेशन एंबेसडर नियुक्त किया गया ।
गत दिनों आयोजित शिक्षा मंत्रालय और एनसीआईडीई द्वारा स्वच्छता आइडियाथोन 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान दिनेश उज्जवल ने प्राप्त किया था ।
इग्नू पाली संयोजक श्यामलाल तोशावरा, सहसंयोजक और आईस्टार्ट प्रभारी डॉ अपूर्व माथुर, विनीता अरोड़ा, प्रोग्रामर प्रवीण भाटी, आईस्टार्ट मेंटर विकास लोहार और सुमन सिंगाड़िया व स्टार्टअप ग्रुप ने बधाई और शुभकामनाएं दी ।
