
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत। शहीद दिवस के अवसर पर उपखंड कार्यालय सोजत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी (SDM) एम. आर. जांगिड़ ने गांधीजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।
बापू के बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि – SDM जांगिड़
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए SDM जांगिड़ ने कहा,
“राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और सद्भाव के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में शांति और सद्भाव को बनाए रखना चाहिए। बापू के विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
मौन सभा का आयोजन
गांधीजी के सम्मान में मौन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके बलिदान को याद किया। सभी ने राष्ट्रपिता के योगदान को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इन अधिकारियों ने की शिरकत
इस अवसर पर तहसीलदार दिलीप सिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया, अतिरिक्त विकास अधिकारी महिपाल लखावत, स्थानीय कार्यालय के भगवानसिंह राजपुरोहित, रघुवीरसिंह, जगदीश सीरवी, रमेश बागड़ी, गोपाललाल पलसानिया, कैलाशदान, जितेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश, बुद्धाराम, भंवरसिंह, भवानीसिंह, कैलाशदान सहित तहसील व उपखंड कार्यालय के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी मनोहर पालडिया ने दी।