राष्ट्रपिता के आदर्शो को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि : जांगिड़
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही

सोजत। शहीद दिवस के अवसर पर उपखण्ड कार्यालय सोजत मे महात्मा गांधी जी तस्वीर पर पुष्पाहार अर्पित किये गये। उपखण्ड अधिकारी एम आर जागिंड ने बापु की जीवनी के बारे मे बताया तथा कहा कि बापु के बताये सत्मार्ग व आदर्शो को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर मौन सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सोजत दिलीप सिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया, अतिरिक्त विकास अधिकारी महिपाल लखावत, स्थानीय कार्यालय के भगवानसिंह राजपुरोहित, रघुवीरसिंह, जगदीश सीरवी, रमेश बागडी, गोपाललाल पलसानिया, कैलाशदान,जितेन्द्र सिंह,सत्यप्रकाश, बुद्धाराम भंवरसिंह, भवानीसिंह, कैलाशदान सहित तहसील व उपखण्ड कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। यह जानकारी मनोहर पालडिया ने दी।