फेमस बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार लेपर्ड देखने की ख्वाहिश लिए जवाई पहुंचे। उनका यह दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। अपने प्राइवेट जेट से सिरोही हवाई पट्टी पर उतरने के बाद वे सीधे जवाई बांध की ओर रवाना हो गए।
बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार शुक्रवार शाम अचानक सिरोही पहुंचे, जहां उनका आगमन पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। वे अपने प्राइवेट जेट से जिला मुख्यालय स्थित हवाई पट्टी पर उतरे और वहां से सीधे जवाई बांध की ओर रवाना हो गए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने इस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
अक्षय कुमार के इस दौरे की किसी को पहले से जानकारी नहीं थी। जैसे ही वे अपने जेट से बाहर आए, वहां मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने अक्षय कुमार को अपने सामने देखा तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कई लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने का मौका भी नहीं गंवाया। सिरोही कोतवाली थानाधिकारी दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि सिरोही हवाई पट्टी पर प्राइवेट जेट को उतारने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन उसमें यह स्पष्ट नहीं था कि उसमें अक्षय कुमार आ रहे हैं।
जवाई बांध पिछले कुछ वर्षों में लेपर्ड सफारी के लिए खासा मशहूर हो चुका है। यहां की चट्टानों पर अक्सर तेंदुए घूमते नजर आते हैं, जिससे यह इलाका वन्यजीव प्रेमियों के लिए पसंदीदा बन गया है। हाल ही में कई बॉलीवुड सितारे भी जवाई बांध की खूबसूरती का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं। कुछ ही समय पहले अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ शादी की सालगिरह मनाने यहां आई थीं। रणबीर कपूर ने भी अपना जन्मदिन यहीं मनाया था, जिसमें आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान भी शामिल हुई थीं। इसके अलावा उर्फी जावेद भी जवाई बांध की खूबसूरती और यहां के राजस्थानी खाने की तारीफ कर चुकी हैं।
अक्षय कुमार पहले भी राजस्थान के जंगलों में लेपर्ड देखने आ चुके हैं। इस साल जनवरी में वे जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें तेंदुआ नहीं दिखा था। तब उन्होंने दोबारा राजस्थान आकर सफारी करने की इच्छा जताई थी। अब वे सिरोही के जवाई बांध में तेंदुए देखने पहुंचे हैं, जहां उन्हें इन खूबसूरत वन्यजीवों के प्रत्यक्ष दर्शन होने की संभावना है।