बच्चों में शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी हैं : उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा
मेघवाल समाज का आठवां सम्मान समारोह आयोजित
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। बच्चों में शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी हैं उक्त उद्गार निमली नाडी स्थित मेघवाल समाज भवन में
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मेघवाल समाज के आठवें सम्मान समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। उपमुख्यमंत्री ने मेघवाल समाज की मेहनती प्रवृत्ति की सराहना करते हुए युवा प्रतिभाओं से भारत का नाम विश्व में रोशन करने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद
स्वागत समारोह में विधायक शोभा चौहान, महामंडलेश्वर आचार्य ओम महाराज, पूर्व विधायक लक्ष्मी बारूपाल, रुपाराम धनदेव, पूर्व प्राचार्य केसाराम माहेश, समाजसेवी शंकर लाल बामणिया, पार्षद प्रकाश पंवार, एडवोकेट मोहनलाल बामणिया, प्रेम प्रकाश लोहिया, सुरेन्द्र मेघवाल, चम्पा लाल पंवार, चम्पा लाल बामणिया, मंडल अध्यक्ष कीर्ति तंवर, एडवोकेट डॉ आनंद भाटी, जिला उपाध्यक्ष राजेश तंवर, ताराचंद भाटी, समाजसेवी अनोपसिंह लखावत, लक्ष्मणराम गहलोत, जिला महामंत्री मोहन जाट, पार्षद भवानीशंकर सोनी, समाजसेवी डॉ महेश सोनी, महिला मंडल की चंद्रकला सोनी, गुणवंती मेहता के साथ स्थानीय भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मेघवाल समाज बंधु मौजूद रहे।