पत्रकार अकरम खान के साथ चेतनजी व्यास कि रिपोर्ट
सोजत सिटी। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा अपने एक दिवसीय दौरे पर सोजत पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व काबीना मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मीनारायण दवे से मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री का श्री लक्ष्मीनारायण दवे ने भव्य स्वागत किया। उन्हें साफा पहनाया गया, माला पहनाई गई और पुष्प वर्षा की गई।
श्री दवे के निवास स्थान पर सोजत और आसपास के क्षेत्र के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी उपमुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर सोजत की विधायक श्रीमती शोभा चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष मंजु जुगल किशोर निकुमं और भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कीर्ती राजेश तंवर, गुणवंती मेहता,जुगलकिशोर निकुभ,राजेश तँवर भी उपस्थित रहे। इस स्वागत समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ नारे लगाए, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।