केसाराम माहेश राजस्थान मेघवाल समाज के प्रदेश महासचिव नियुक्त
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। समाजसेवी, पुर्व प्रिंसिपल एवं संस्थापक मेघवाल समाज सेवा संस्थान के केसाराम माहेश को राजस्थान मेघवाल समाज के प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है प्रदेश अध्यक्ष सांगीलाल मेघवाल ने नियुक्ति पत्र जारी कर माहेश को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है व हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। केसाराम माहेश ने सांगीलाल मेघवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ पर भरोसा जताया है मैं हमेशा उनके भरोसे को कायम रखते हुए खरा उतरने प्रयास करूंगा। समाजोत्थान में तत्पर रहते हुए तन मन धन से अपनी सेवाएं दूंगा।
केसाराम माहेश के प्रदेश महासचिव बनने पर महामण्डलेश्वर डॉ आचार्य ओमजी महराज, कांग्रेस नेता शंकरलाल बामणिया, प्रेम प्रकाश लोहिया, चैनाराम जयपाल, शंकरलाल पन्नू,मेघवाल समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल बोचावत, सचिव जगदीश पालड़िया, कोषाध्यक्ष राकेश दरठ, कालुराम राणवा, चुन्नीलाल बेगड़,विरम राम दरठ,कानाराम सोलंकी, रूपाराम परिहार, गोपाराम बामणिया, मेघाराम बामणिया,मनोहर पालड़िया,लादुराम बारूपाल,लुम्बाराम सरपंच,घेवर चन्द भाटिया सरपंच,गिरधारी लाल जयपाल, अचलाराम परिहार,सुजाराम कड़ेला, जितेंद्र डांगी, सोहनलाल राठौड़,पारस मल पंवार,भगाराम जयपाल, तुलाराम पन्नू, एवं समस्त समाज बंधुओ ने हार्दिक बधाई दी साथ प्रदेश अध्यक्ष सांगीलाल जी मेघवाल का भी आभार व्यक्त किया।