✍️वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा कि रिपोर्ट
प्रदेश में अब प्राइवेट तौर पर पुलिस सुरक्षा प्राप्त करना और महंगा हो गया है। राज्य सरकार द्वारा पुलिस सुरक्षा की दरों में हर साल 1 जनवरी से 10 प्रतिशत की वृद्धि करने के आदेश के तहत पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने 1 जनवरी 2025 से नई दरों की घोषणा की है। इस संशोधन के कारण, विभिन्न आयोजनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था, बैंकों, केंद्रीय कार्यालयों, पोस्ट ऑफिसों, अन्य संगठनों और निजी संस्थानों को पुलिस गार्ड उपलब्ध कराने की लागत में बढ़ोतरी हो गई है।
अब पुलिस बल के विभिन्न रैंक के अधिकारियों के लिए नई दरें इस प्रकार होंगी:
ASP (असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस): 23,041 रुपए प्रतिदिन
DSP (डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस): 20,110 रुपए प्रतिदिन
CI/CC (सर्कल इंस्पेक्टर/सर्कल कमांडर): 17,085 रुपए प्रतिदिन
SI/PC (सब इंस्पेक्टर/पुलिस कांस्टेबल): 14,639 रुपए प्रतिदिन
ASI (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर): 13,078 रुपए प्रतिदिन
हेड कांस्टेबल: 10,294 रुपए प्रतिदिन
कांस्टेबल: 10,233 रुपए प्रतिदिन
यह निर्णय मुख्यतः निजी संस्थाओं और बैंकों द्वारा मांगी जाने वाली पुलिस सुरक्षा की दरों में किए गए संशोधन का हिस्सा है। सरकार के स्तर पर यह मंथन किया जा रहा है कि कैसे दरों में बदलाव किए जाएं ताकि पुलिस बल का बेहतर उपयोग और नियमन किया जा सके।
हर साल दरों में यह 10 प्रतिशत वृद्धि प्रदेश में पुलिस बल की बढ़ती हुई मांग और उपलब्धता को देखते हुए की जाती है। इससे पहले भी दरों में वृद्धि की जाती रही है, लेकिन इस बार पुलिस सुरक्षा के लिए अधिक खर्च करने वालों के लिए यह एक नया वित्तीय बोझ बन सकता है।