
सेवा और समर्पण भाव से पुण्य कमाया जा सकता है : लखावत
महादेव मेडिकल स्टोर का किया अवलोकन
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। सेवा और समर्पण भाव से पुण्य कमाया जा सकता है उक्त उद्गार समाजसेवी भामाशाह अनोप सिंह लखावत ने हाल ही में हुए पाली रोड स्थित बिजलीघर कालानी में महादेव मेडिकल स्टोर का अवलोकन करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि सेवा से नम्रता, प्रेम, सहानुभूति, सहनशीलता और दुआ के गुण पनपते हैं। मेडिकल संचालक महिपाल सिंह भाटी ने कहा कि हमारा मकसद ही क्षेत्रवासियों को शुद्ध और अच्छी क्वालिटी की दवाईयां सस्ती दर पर उपलब्ध करवाना है। इस अवसर पर समाजसेवी भामाशाह अनोप सिंह लखावत का साफ़ा मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, सचिव रामस्वरूप भटनागर, पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी, फौजी अशोक सेन, डॉ रशीद गौरी, दिनेश सोलंकी, नाथू सिंह भाटी, श्याम लाल, महेंद्र माथुर, ओम पाराशर, भवानी सिंह भाटी आदि उपस्थित थे।

