✍️.पत्रकार अकरम खान कि रिपोर्ट।
कहते है किस्मत कि किताब के पन्ने कब पलट जाए ये सिवाए ईश्वर के और कोई नही जानता.
महाकुंभ में मोतियों की माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि वह आज बॉलीवुड में कदम रख चुकी है और बड़े बड़े मशहूर ब्रांड दे रहे है अपनी ब्रांड के माडलिंग आफर।
इंदौर, मध्यप्रदेश की रहने वाली एक सिधीसाधी आम लड़की मोनालिसा ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह महाकुंभ में अपने परिवार के साथ माला बेचते बेचते सिधा बॉलीवुड पहुँच जाएगी और बड़े बड़े महंगे ब्रांड्स उसे मॉडलिंग के प्रस्ताव देगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक मशहूर ज्वैलरी ब्रांड ने मोनालिसा को अपने गहनों की मॉडलिंग का ऑफर दिया है और इसके बदले एक बड़ी रकम भी ऑफर की है। साथ ही, मोनालिसा ने बॉलीवुड की एक फिल्म “मणिपुर डायरी” साइन कर चुकी है और फिलहाल वह मुंबई में रहकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह मजबूत कर रही हैं।
मोनालिसा ने कहा कि यह सब एक सुंदर सपना जैसा लगता है, और उन्हें इस बदलाव पर यकीन नहीं हो रहा। यह सचमुच किस्मत का खेल है, जो कभी भी किसी को फर्श से अर्श पर पहुंचा सकता है।
मोनालिसा की यह कहानी यह साबित करती है कि किस्मत कभी भी किसी भी इंसान के जीवन को बदल सकती हैं।