अकरम खान कि रिपोर्ट।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में जातिवाद को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। 82 वर्षीय दिग्गज अभिनेता ने कहा कि आज भी जब जनगणना टीम आती है, तो उनसे उनकी जाति पूछी जाती है, जो उन्हें दुख पहुंचाता है।
KBC 16 में युबासना कापस के साथ चर्चा
शो में हॉटसीट पर कोलकाता की युबासना कापस बैठीं, जो दिल्ली के मिरांडा हाउस से समाजशास्त्र (सोशियोलॉजी) की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह थिएटर ग्रुप से जुड़ी हुई हैं और सामाजिक स्टीरियोटाइप को तोड़ने वाली फिल्मों पर काम करना चाहती हैं। इस बातचीत के दौरान जातिवाद का मुद्दा उठा, जिस पर अमिताभ बच्चन ने अपनी बेबाक राय रखी।
अमिताभ बच्चन बोले – ‘मुझे मेरी जाति मत पूछो’
अमिताभ बच्चन ने कहा, “जातिवाद एक पुरानी समस्या है, और यह देखकर दुख होता है कि यह आज भी हमारे समाज में मौजूद है। जब जनगणना टीम मुझसे मेरी जाति पूछी, तो मेने जवाब दिया कि मेरे पिता जी ने मुझे कभी मेरी जाति नहीं बताई। जब उन्होंने कहा कि कुछ तो लिखना पड़ेगा, तो मैंने कहा – ‘इंडियन’ लिख दो।”
महानायक ने आगे कहा कि भारत 21वीं सदी में तेजी से प्रगति कर रहा है और वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है, लेकिन कुछ हिस्सों में आज भी जातिवाद जीवित है। उन्होंने लोगों से जातिवाद को जड़ से खत्म करने की अपील की।
फैंस ने की अमिताभ बच्चन की सराहना
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है। फैंस और आम लोग उनकी इस सोच की सराहना कर रहे हैं और इसे समाज में बदलाव की दिशा में एक बड़ा संदेश मान रहे हैं।
बच्चन साहब को महानायक क्यो कहा जाता है इनकी इस बात से साबित हो गयी कि वे महान अभीनेता होने के साथ बहोत उच्च और नेक इंसान भी है जो इंसान और इंसानियत कि कद्र करते है और जात पात उनके लिए कोई मायने नही रखती।
गर्व से कहो हम भारतीय है