अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। वरिष्ठ नागरिक समिति सदस्यों द्वारा स्थानीय कार्यालय में शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति, भामाशाह, सेवाभावी, समाजसेवी एवं समिति के संरक्षक स्व. मोहनलाल टांक (एमएलटी) के आकस्मिक निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
समिति के सभी सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि समिति संरक्षक मोहनलाल टांक(एमएलटी) के अकस्मात देहांत से समिति परिवार को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है।
आपका मुस्कुराता सौम्य चेहरा एवं प्रेरणादायक अमूल्य मार्गदर्शन तथा सामाजिक योगदान हमें सदैव याद रहेगा। आपकी कमी अपूरणीय है। हम सभी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि प्रभु आपको अपने श्री चरणों में उच्च स्थान प्रदान करे।
श्रद्धांजलि सभा में हितेंद्र व्यास, सत्यनारायण गोयल, हीरालाल आर्य, डॉ रशीद गौरी, महेंद्र मेहता, उमाशंकर द्विवेदी,ओमप्रकाश मोयल, शंकरलाल पारीक तथा मोहनलाल राठौड़ ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सामाजिक अवदान, प्रतिबद्धता, विनम्र स्वभाव, आत्मीयता, व्यवहारशीलता और उनके सामाजिक- परोपकार से सम्बद्ध कार्यों को याद किया।
इस अवसर पर स्व. आनंदप्रकाश लोढ़ा को भी हृदय से याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मदनलाल चौहान, जवरीलाल अग्रवाल, बृजमोहन राठी, गोरधनलाल गहलोत, विजयप्रकाश श्रीमाली, नंदकिशोर अग्रवाल, श्यामलाल परिहार, ठाकुरदत्त शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।
कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा से पूर्व वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों ने स्व.मोहनलाल टांक एवं आनंदप्रकाश लोढ़ा के निवास स्थान पर जाकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर हार्दिक श्रद्धांजलि दी।
