भारत विकास परिषद सोजत शाखा के चुनाव सम्पन्न
देवीलाल सांखला अध्यक्ष, तारकेश्वर मेहता सचिव तथा अंकुर बलाई कोषाध्यक्ष चुने गए
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही

सोजत। भारत विकास परिषद शाखा सोजत की वार्षिक चुनाव वर्ष 2025 – 2026 के लिए साधारण सभा की बैठक शाखा अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत की अध्यक्षता व प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद झंवर के मुख्य आतिथ्य में मो.च.से. आदर्श विद्या मंदिर सोजत के सभा भवन में सम्पन्न हुई ।
बैठक में आगामी वर्ष 2025 – 26 हेतु शाखा के चुनाव प्रांतीय पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद झंवर एवं सहयोगी प्रांतीय मीडिया प्रमुख रामस्वरूप भटनागर के सानिध्य में सम्पन्न हुए।अनोपसिंह लखावत ने देवीलाल सांखला का अध्यक्ष पद हेतु ,देवीलाल सांखला ने सचिव पद हेतु तारकेश्वर मेहता का तथा धनपत प्रजापत ने कोषाध्यक्ष हेतु अंकुर बलाई का नाम प्रस्तावित किया ,जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। सर्वसम्मति उपरांत प्रांतीय पर्यवेक्षक जगदीश झंवर ने देवीलाल सांखला को अध्यक्ष, तारकेश्वर मेहता को सचिव तथा अंकुर बलाई को कोषाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सदन ने करतल ध्वनि से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। शाखा अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया।
बैठक के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पहार पहना कर दीप प्रज्वलन किया गया तथा राष्ट्र गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष भर की गतिविधियों पर अपने विचार प्रकट किए गए।
परिषद के संरक्षक नाहरसिंह राठौड़ एवं समूह गान प्रभारी वीणा गुप्ता ने वर्ष भर की गतिविधियों में सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया ।वही शाखा अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के लिए श्रेय सभी सदस्यों को देते हुए निवेदन किया कि नई कार्यकारिणी को भी सभी मिल कर सहयोग करे ताकि परिषद के उद्देश्यों को समय पर पूरा कर सके।
नव निर्वाचित अध्यक्ष देवीलाल सांखला, सचिव तारकेश्वर मेहता व कोषाध्यक्ष अंकुर बलाई ने आगामी वर्ष हेतु संक्षिप्त में कार्य योजना बताई।वरिष्ठ सदस्य नंदकिशोर पाराशर ने सभी का आभार प्रकट किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी रामकिशोर राठौड़ ने किया। बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
बैठक में नाहरसिंह राठौड़,रामस्वरूप
भटनागर,रामकिशोर राठौड़, अनोपसिंह लखावत, देवीलाल सांखला, धनपत प्रजापत, नंदकिशोर पाराशर, प्रकाश सोनी, नंदकिशोर शर्मा, गोपाल दवे,महेंद्र माथुर, दिनेशउज्जवल, नवीन गुप्ता, दिनेश सोलंकी, पंकज सैन, वीणा गुप्ता, रुचि गुप्ता, आशा राजपुरोहित, कल्याणसिंह लखावत, पारसमल सिंगाड़िया, करण सिंह मोयल, ओमप्रकाश मोहिल,
हैरंभ भारद्वाज,भवानी सिंह, अशोक कुमार दय्या,अवधेश लखावत, गोरधनलाल गहलोत, अशोक कुमार, आदर्श विद्या मंदिर प्रधानाचार्य दीपसिंहराजावत ,
श्रवण लखावत सहित काफी सदस्यगण उपस्थित रहे।