सोजत: सोजत क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचाते हुए अलग-अलग तीन जगहों पर बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। शिवपुरा थाना क्षेत्र के लाणेरा गांव, सोजत की एक मेहंदी फैक्ट्री और एक सरकारी स्कूल को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
पहली वारदात: लाणेरा गांव में लाखों के आभूषण चोरी
लाणेरा निवासी जयराम देवासी के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। वारदात के दौरान चोरों ने मकान के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे 12 तोले सोने के आभूषण और 3 किलो चांदी के गहने चोरी कर फरार हो गए। चोरी का पता तब चला जब परिजन घर पहुंचे और ताले टूटे मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
दूसरी वारदात: मेहंदी फैक्ट्री में सेंधमारी
सोजत में एक मेहंदी फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर प्रवेश किया और अंदर रखे मेहंदी के कट्टों समेत अन्य सामान चुरा लिया। फैक्ट्री मालिक ने सुबह जब दरवाजा खोला तो अंदर का सामान बिखरा मिला और चोरी का पता चला। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद जांच शुरू हुई।
तीसरी वारदात: सरकारी स्कूल में चोरी
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंदिया बैरा धन्धेड़ी में भी चोरी की वारदात हुई। चोरों ने स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे गैस सिलेंडर और अन्य खाद्य सामग्री चोरी कर ली। स्कूल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।
पुलिस प्रशासन सतर्क, DSP ने किया मौका मुआयना
चोरी की इन तीन बड़ी घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। DSP जेठुसिंह करनोत ने सभी चोरी के स्थलों का मौका मुआयना किया और स्थानीय पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इलाके में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
👉 पुलिस ने सभी मामलों में जांच तेज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोग जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।