
श्री पूरणेश्वरधाम पाटोत्सव मेले की तैयारियों का शुभारंभ, भक्तों में उत्साह
सोजत। पाली जिले के सोजत स्थित श्री पूरणेश्वरधाम मंदिर में 15वें वार्षिक पाटोत्सव मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मेले का भव्य आयोजन 6 मार्च 2025 को होगा, जिसमें विधिवत ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पूर्व 5 मार्च की रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नजर आएंगे।
बैठक में बनी कार्ययोजना, समाजबंधुओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां
रविवार को श्री पूरणेश्वरधाम मंदिर परिसर में अखिल भारतीय घांची महासभा पूरणेश्वरधाम ट्रस्ट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान:
- विधिविधान से श्री गणेशजी व देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्रिका लिखी गई।
- महाप्रसादी के लिए किराने व अन्य आवश्यक सामग्री की खरीदारी की गई।
- मेले की समुचित व्यवस्था के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
महाप्रसादी एवं धार्मिक आयोजनों की तैयारी पूरी
पाटोत्सव के तहत महाप्रसादी के आयोजन को लेकर समाजबंधुओं ने सहयोग की घोषणा की। मेले की रूपरेखा तैयार कर इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान समाज के गणमान्य सदस्य, आम घांची समाज विकास समिति के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य, चौधरी-पंचगण, रक्तदान शिविर के कार्यकर्ता, सत्यम शिवम ग्रुप, रुपावास-खारी 22 खेड़ा के पदाधिकारी, पार्षदगण, गेरो के अध्यक्ष और महाप्रसादी के भामाशाह उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने का आग्रह
बैठक में समाज के सभी बंधुओं से पाटोत्सव मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेने और समय पर पहुंचने का निवेदन किया गया। आयोजन को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई।
श्री पूरणेश्वरधाम पाटोत्सव: मुख्य कार्यक्रम
📅 5 मार्च 2025: भजन संध्या (रात्रि)
📅 6 मार्च 2025: ध्वजारोहण एवं महाप्रसादी
श्री पूरणेश्वरधाम पाटोत्सव का यह भव्य आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आस्था और समाजिक एकता का प्रतीक बनेगा।