सिरोही: जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में किवरली के पास गुरुवार तड़के करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
सीओ गोमाराम के अनुसार, मृतक जालोर निवासी थे और कार में सवार होकर अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे-27 पर उनकी कार आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर तुरंत पहुंची पुलिस
जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, सीओ गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह, एसआई गोकुलराम और हेड कांस्टेबल विनोद सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने बताया कि वे हाईवे गश्त पर थे, जब उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी। मात्र 2 मिनट में वे घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत एम्बुलेंस व उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
बचाव कार्य में लगी 40 मिनट की मशक्कत
घटनास्थल पर क्रेन मंगवाकर कार को ट्रोले से अलग किया गया। कार के दरवाजे बुरी तरह फंसे होने के कारण उन्हें तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया। इस पूरे बचाव अभियान में करीब 40 मिनट का समय लगा।
मृतकों के शव मोर्चरी में, परिजनों को दी गई सूचना
मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को इस दुखद हादसे की सूचना दे दी गई है। फिलहाल, हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में ड्राइवर को नींद की झपकी आने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम, पुलिस ने कराया यातायात बहाल
हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने जल्द ही नियंत्रित कर यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।