वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी। रमजान का पाक महीना चल रहा है, और इस दौरान हर जुम्मे का विशेष महत्व होता है। कई माता-पिता अपने बच्चों का पहला रोज़ा इसी खास दिन रखवाना पसंद करते हैं। इस क्रम में, सिपाहियों के बास निवासी 7 वर्षीय मोहम्मद आहिल ने इस साल रमजान के पहले जुम्मे को अपना पहला रोज़ा रखा और जुम्मे की नमाज अदा की।
आहिल के इस पहले रोज़े को लेकर उनके परिवार में खास खुशी देखी गई। माता-पिता मोहम्मद इमरान और शबनम बानो, दादी हसरत बानो और बड़े पापा हारून पठान ने आहिल की हिम्मत और धार्मिक आस्था की सराहना की। परिवारजनों ने उसके उज्ज्वल भविष्य और खुशियों के लिए दुआएं कीं।
रमजान का यह पाक महीना संयम, इबादत और इंसानियत की सीख देता है, और आहिल जैसे नन्हे रोज़ेदारों की यह आस्था इस पर्व की पवित्रता को और बढ़ाती है।